क्षेत्रीय
30-Jan-2026


पुलिस जांच में हुआ खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। पिछले दिनों जिले के एक थाना क्षेत्र में रहने वाली १४ वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जब पुलिस ने पड़ताल की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए, पूछताछ में पता चला की नाबालिग का गांव में रहने वाले १९ वर्षीय युवक ने शारीरिक शोषण किया था। इस दुष्कर्म से आहत होकर नाबालिग ने फांसी लगा ली थी। इस हादसे में नाबालिग की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि एक थाना क्षेत्र में रहने वाली १४ वर्षीय नाबालिग को गांव में रहने वाले सुमनलाल ने बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद से लगातार युवक द्वार नाबालिग का शारीरिक शोषण किया जा रहा था। नाबालिग इस बात से आहत हो चुकी थी। १८ जनवरी को जब पानी सर के उपर निकल गया तो नाबालिग ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद यह बात सामने आई। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ईएमएस / 30/01/2026