राज्य
31-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कैलेंडर का विमोचन किया। इस कैलेंडर में भगवान श्रीराम की मनोहारी कलाकृति और अयोध्या के पावन धाम को कलात्मक रूप से दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में राज्य प्रमुख अतुलित राय, प्रबंधक अनुराग सिंह, प्रतीक शर्मा एवं आशीष द्विवेदी शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कामन सर्विस सेंटर द्वारा मध्यप्रदेश एवं देशभर में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। अतुलित राय ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरि प्रसाद पाल / 31 जनवरी, 2026