राज्य
31-Jan-2026


देहरादून (ईएमएस)। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की नीतियों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच रैली निकाली। यहां सुराज सेवादल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में घंटाघर के पास इकटठा हुए और वहां से उन्होंने केंद्र सरकार की जन विरोधी, शिक्षा विरोधी एवं यूजीसी की नीतियों को वापस लिए जाने के लिए नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर रैली निकाली। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली जिलाधिकारी कार्यालय पहंुची जहां पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर धरना देकर विरोध दर्ज किया गया। सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के चलते यूजीसी के माध्यम से जो काले प्रावधान लागू किए जा रहे हैं, वह देश की शिक्षा व्यवस्था, विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा हैं। जोशी ने कहा है कि शिक्षा को सुधार के नाम पर केंद्रीकरण, निजीकरण और वैचारिक नियंत्रण की ओर ले जाया जा रहा है, जिसे सुराज सेवादल किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा। इस अवसर पर प्रदर्शन के दौरान सेवादल के महासचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने यूजीसी के माध्यम से जो नए प्रावधान लागू किए जा रहे हैं, वे विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को समाप्त करने, शिक्षा का अत्यधिक केंद्रीकरण करने तथा छात्रों और शिक्षकों के अधिकारों को कमजोर करने वाले हैं। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/31 जनवरी 2026