राज्य
31-Jan-2026


:: कुमार कार्तिकेय ने मैच में चटकाए 10 विकेट, युवा आर्यन पांडेय की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त हुए दिग्गज :: :: स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ रहे पूरी तरह फ्लॉप :: इन्दौर (ईएमएस)। घरेलू क्रिकेट के गढ़ होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में महाराष्ट्र को तीसरे ही दिन 133 रनों के भारी अंतर से शिकस्त दे दी। बाएं हाथ के जादुई स्पिनर कुमार कार्तिकेय की फिरकी और युवा सनसनी आर्यन पांडेय की तेज रफ्तार गेंदबाजी के आगे महाराष्ट्र की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इस ऐतिहासिक जीत के साथ मध्य प्रदेश ने 28 अंक अर्जित कर नॉकआउट दौर (क्वार्टर फाइनल) में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच की शुरुआत में मध्य प्रदेश की पहली पारी 187 रनों पर सिमट गई थी, जो एक समय कम लग रही थी। लेकिन एमपी के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए महाराष्ट्र को पहली पारी में महज 179 रनों पर ढेर कर दिया। कुमार कार्तिकेय ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी थी। 8 रनों की इस मामूली लेकिन मनोवैज्ञानिक बढ़त ने मैच का रुख तय कर दिया। दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने बेहतर अनुशासन का परिचय दिया। कप्तान शुभम शर्मा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों की जुझारू पारी खेली, हालांकि वे अपने शतक से मात्र 10 रन दूर रह गए। दूसरे छोर से आक्रामक ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 60 रनों का योगदान देकर महाराष्ट्र के सामने 267 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। महाराष्ट्र की ओर से रामाकृष्ण घोष ने 5 विकेट झटककर संघर्ष जरूर किया, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया। :: ताश के पत्तों की तरह बिखरा महाराष्ट्र का स्टार लाइनअप :: 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत किसी दुस्वप्न से कम नहीं रही। युवा गेंदबाज आर्यन पांडेय ने मैच के पहले ही ओवर में स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ (5) को बोल्ड कर सनसनी फैला दी। इसके तुरंत बाद कुमार कार्तिकेय ने मोर्चा संभाला और महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को शून्य पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। महाराष्ट्र का मध्यक्रम दबाव झेलने में नाकाम रहा। केवल नीरज जोशी (42) और सौरभ नवाले (40) ही कुछ देर तक विकेट पर टिक सके। पूरी टीम महज 36 ओवरों में 133 रनों पर सिमट गई। आर्यन पांडेय ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि कार्तिकेय ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए। :: संक्षिप्त स्कोर बोर्ड :: मध्य प्रदेश : 187 एवं 258 (शुभम शर्मा 90, वेंकटेश अय्यर 60; रामाकृष्ण घोष 5/72) महाराष्ट्र : 179 एवं 133 (नीरज जोशी 42, सौरभ नवाले 40; आर्यन पांडेय 4/17, कुमार कार्तिकेय 4/49) परिणाम : मध्य प्रदेश 133 रनों से विजयी। प्रकाश/31 जनवरी 2026