:: अप्राकृतिक कृत्य के विरोध पर वारदात की आशंका; पुलिस ने एक युवक और नाबालिग को दबोचा :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर के श्रीनगर कंकड़ इलाके में शुक्रवार रात से लापता एक 13 वर्षीय किशोर का शव शनिवार को पड़ोस के ही एक फ्लैट में रखे लोहे के बॉक्स-बैड से बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय मुख्य आरोपी और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लिया है। मामला अप्राकृतिक कृत्य (सोडोमी) के विरोध और उसके बाद की गई नृशंस हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। :: बॉक्स-बैड में छिपाया शव :: एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह ने बताया कि बालक शुक्रवार रात से ही लापता था। तलाशी के दौरान उसका शव पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय आरोपी के फ्लैट से बरामद किया गया। आरोपी और मृतक एक-दूसरे से परिचित थे। संदेह है कि आरोपी ने किशोर के साथ गलत काम करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। :: बेरहमी से उतारा मौत के घाट :: पुलिस की प्रारंभिक जांच और घटनास्थल के निरीक्षण से पता चला है कि आरोपी ने पहले किशोर के सिर पर ईंट से हमला किया। जब वह अर्धविक्षिप्त अवस्था में आ गया, तो नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। पुलिस ने बताया कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पलंग के अंदर बॉक्स में बंद कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रकाश/30 जनवरी 2026