राज्य
31-Jan-2026
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के साबरमती स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। साबरमती बीजी (धरमनगर साइड) नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि अन्य पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। यात्रियों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से 15 अप्रैल 2026 तक आगमन एवं प्रस्थान हेतु नए प्रवेश एवं निकास द्वार तथा पिक-अप एवं ड्रॉप की व्यवस्था की गई है। विवरण इस प्रकार है: 1. प्रस्थान करने वाले यात्रियों हेतु प्रवेश एवं निकास व्यवस्था प्रवेश द्वार : यात्रियों के वाहनों का प्रवेश एमएमटीएस बिल्डिंग (बुलेट ट्रेन स्टेशन) के पास से किया जा रहा है। (डायग्राम में दी गई ग्रीन लाइन के अनुसार) यात्री नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में प्रवेश कर लिफ्ट, एस्कलेटर एवं सीढ़ियों के माध्यम से सेकंड फ्लोर से होते हुए सभी प्लेटफार्मों पर जा सकते है। यात्रियों को ड्रॉप करने वाले वाहन पुराने प्रवेश द्वार से बाहर निकल सकते है। 2. आगमन करने वाले यात्रियों हेतु निकास एवं पिक-अप व्यवस्था निकास द्वार : महेसाणा साइड फुट ओवर ब्रिज के पास से निकास की व्यवस्था की गई है। (डायग्राम में दी गई पर्पल लाइन के अनुसार) इसी स्थान पर यात्रियों के लिए पिक-अप जोन भी बनाया गया है। 3. पार्किंग सुविधा यात्रियों की सुविधा के लिए निकास द्वार के निकट दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 4. प्लेटफार्म कनेक्टिविटी सभी प्लेटफार्म (पीएफ-1 से पीएफ-7) दोनों फुट ओवर ब्रिज से कनेक्टटेड हैं। (वर्तमान में पीएफ-2 और पीएफ-3 से ट्रेन संचालन पुनर्निर्माण कार्य के कारण बंद है) 5. नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में यात्री सुविधाएं भूतल : अनारक्षित टिकट बुकिंग (यूटीएस) प्रथम तल : आरक्षित टिकट बुकिंग (पीआरएस) द्वितीय तल : प्रतीक्षालय सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे नई यातायात व्यवस्था, संकेतकों तथा रेलवे एवं आरपीएफ एवं रेलकर्मियों के निर्देशों का पालन करें। सतीश/31 जनवरी