:: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया कैंसर यूनिट का भूमि-पूजन; बोले- अब हर साल 10 हजार डॉक्टर देंगे सेवाएं :: रीवा (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रीवा के श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण हेतु लगभग 350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि रीवा के साथ-साथ इन्दौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में भी अत्याधुनिक मशीनों से कैंसर मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने रीवा को विंध्य के विकास का इंजन बताते हुए कहा कि राज्य सरकार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में समान रूप से स्वास्थ्य अधोसंरचना का विस्तार कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि रीवा में नया अस्पताल भवन बनने के बाद इसकी क्षमता 2400 बेड से अधिक हो जाएगी। यहाँ कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के साथ कैंसर के इलाज के लिए एक स्पेशल यूनिट स्थापित की जाएगी। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद 55 वर्षों में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मात्र 2 साल में 6 नए शासकीय कॉलेज खोले गए हैं। जल्द ही प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक पहुँच जाएगी। :: मेडिकल एजुकेशन में बड़ी छलांग : 5500 हुईं सीटें प्रदेश में :: मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में हुए सुधारों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एमपी में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 5500 हो गई हैं। आगामी वर्षों में हर साल 10 हजार डॉक्टर अपनी पढ़ाई पूरी कर जनता की सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन जैसे युद्धग्रस्त देशों से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला, जो प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व का प्रमाण है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुढ़ क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ लोक परिसर का लोकार्पण भी किया। :: कैंसर शोध और इलाज के बनेंगे 5 बड़े केंद्र :: उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि रीवा को मिली राशि से 200 बेड का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनेगा, जिसमें 100 करोड़ की लागत से आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। प्रदेशभर में कैंसर के इलाज और शोध के लिए 5 क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ग्वालियर और जबलपुर मेडिकल कॉलेजों के विकास के लिए भी 800-800 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल सहित कई गणमान्य नागरिक और चिकित्सक उपस्थित थे। प्रकाश/30 जनवरी 2026