राजनंदगांव (ईएमएस)। मूलभुत सुविधा बिजली,पानी, सफाई का हाल जानने महापौर मधुसूदन यादव द्वारा वार्डो में निरीक्षण कर वार्डवासियों से रूबरू हो समस्या से अवगत हो रहे है। इसी कडी में वार्ड नं. 44 व 45 के कौरिनभाठा, शिव कालोनी, गोकुलधाम सोसायटी, रिद्धि-सिद्धि कालोनी क्षेत्र मेें साफ सफाई एवं निर्माण कार्य का महापौर यादव आज सुबह पार्षद सेवक उईके व डुरेन्द्र साहू तथा निगम के तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जायजा लेकर क्षेत्रवासियो से चर्चा किए। कौरिनभाठा एवं कालोनी क्षेत्र में साफ सफाई का जायजा लेकर महापौर यादव कालोनी वासियों के चर्चा किए। उन्होंने कहा कि कचरा नाली व रोड मंे न डाले, बल्कि घर में ही कचरा पृथककर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयो को देवे। उन्होंेने कौरिनभाठा बस्ती का पानी जो शिव कालोनी जाता है उसे रिद्धि-सिद्धि कालोनी की ओर डायवर्ट कर निकासी कराने कहा। इसी प्रकार शिव कालोनी के बंद नाले को खोल नाली से जोडने कहा, जिससे दोनो कालोनी में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। महापौर यादव गोकुलधाम सोसायटी में निर्माणाधीन नाली का निरीक्षण कर समुचित पानी निकासी के लिए रिद्धि-सिद्धि कालोनी से जोडने उप अभियंता अनुप पाण्डे को निर्देशित किए। उन्होंने गोकुल नगर समुदायिक भवन मरम्मत कार्य देख कार्य मंे तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि गोकुल नगर वासियों को आयोजनो के लिए सुविधा मिल सके। रिद्धि-सिद्धि कालोनी में पर्याप्त पेयजल सप्लाई के लिए पाईप लाईन को मेन सप्लाई लाईन से इंटर कनेक्शन करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की सतत मानिटरिंग करे ओर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कालोनीवासी उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 31 जनवरी 2026