राज्य
31-Jan-2026


:: 12 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में आम सभा आयोजित; सरकार पर कॉर्पोरेट परस्ती का लगाया आरोप :: इन्दौर (ईएमएस)। मालवा मिल चौराहे पर शनिवार को वाम मोर्चे द्वारा एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। आगामी 12 फरवरी को होने वाली मजदूर-किसानों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में आयोजित इस सभा में वक्ताओं ने सरकार की आर्थिक नीतियों और सामाजिक सुरक्षा के गिरते स्तर पर तीखे प्रहार किए। सभा की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव अरुण चौहान एवं सीपीआई के सचिव रुद्रपाल यादव के संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने की। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र की नीतियां केवल मुट्ठी भर कॉर्पोरेट पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने के लिए बनाई जा रही हैं, जबकि देश का अन्नदाता और श्रमिक वर्ग हाशिए पर धकेला जा रहा है। आम सभा को संबोधित करते हुए कैलाश लिंबोदिया, सी.एल. सरावत, पूर्व पार्षद सोहनलाल शिधे और चुन्नीलाल बाधवानी ने कहा कि देश में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। वक्ताओं ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जनता से एकजुट होकर आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया। छात्र नेता ऋषभ वर्मा और कामगार संगठन के राहुल निहोरे ने युवाओं और श्रमिकों की भागीदारी पर जोर दिया। सभा को परेश टोकेकर, छगनलाल चौहान, भागीरथ कछवाह और सुभाष शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से काशीराम नायक, भादर सिंह कटारे, सीताराम अहिरवाल, माता प्रसाद मौर्य, बृजलाल भीसे, देवकरण कोहली, रमेश झाला और अजय बागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रकाश/30 जनवरी 2026