राज्य
31-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) राजीव गांधी चौराहे पर नर्मदा तृतीय चरण की पाइप लाइन में लीकेज के चलते शट-डाउन लिया जा रहा है जिसके कारण आज एक फरवरी को शहर में कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत रहेगी। 1100 एमएम व्यास की मेन लाइन में हुए इस लीकेज को सुधारने का काम मेसर्स रामकी इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा आज 1 फरवरी को सप्लाय बंद कर किया जाएगा इस दौरान बिजलपुर से मुख्य लाइन का वाल्व बंद किया जाएगा। जिस कारण शहर की कई क्षेत्रों में टंकियां खाली रहेंगी और क्षेत्र में पानी सप्लाय नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस शट डाउन का असर मुख्य रूप से काजी की चाल, रेस कोर्स रोड, डॉ. सविता इमानदार की गली, सुनार वाड़ा, गोमा की फैल, पंचम की फैल, गोटू की चाल, लाला का बगीचा का कुछ हिस्सा, न्यू देवास रोड, एमआईजी सेक्टर-ए एवं बी, अन्नपूर्णा अपार्टमेंट सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, शीतल नगर, मनीषपुरी एक्स. क्लासिक पालीवाल, गोयल विहार (फेज-1, 2), रेलवे स्टेशन, देवी इंद्रा नगर, विनोबा नगर मेन रोड, शांति नगर नाले के पास, मुक्ति धाम क्षेत्र, खटिक मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली, राम मंदिर क्षेत्र, गवली मोहल्ला नाले के किनारे, पलसीकर कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, साधू नगर, जयश्री सिंडीकेट कॉलोनी, आदर्श नगर, जबरन कॉलोनी, मरीमाता का बगीचा, कमेला रोड, कुल्लू खां का बगीचा, प्रकाश का बगीचा, सिन्धी कॉलोनी, साधू वासवानी नगर, जाग्रति नगर जीवनदीप कॉलोनी, पंचशील, चितावद कांकड़, अभिनव नगर, पवन नगर, पवनपुरी कॉलोनी, शनि मंदिर, पालदा, त्रिवेणी कॉलोनी, जानकी नगर एक्सटेंशन, अभिलाष नगर, बाबूलाल नगर, कृष्णपुरी, पवन नगर, पवनपूरी, काली टंकी, दुर्गा नगर क्षेत्र में होगा। वहीं अंबेडकर नगर, बजरंग नगर, वीणा नगर, शिव नगर, बर्फानीधाम की पानी की टंकियां भी नहीं भरी जा सकेंगी जिससे इस क्षेत्र में भी पानी की किल्लत रहेगी। आनंद पुरोहित/ 31 जनवरी 2026