खेल
25-Jan-2023
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा क्रिकेटरों शुभमन गिल और ईशान किशन से कहा है कि वह अपने पैर जमीन पर ही रखें और अतिउत्साह में न आते हुए खेल पर ही ध्यान दें। हाल ही में इन दोनो ही क्रिकेटरों ने एकदिवसीय में दोहरे शतक लगाये हैं। इसके बाद से ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर इन दोनो के बीच प्रतिस्पर्धा भी शुरु हो गयी है। ईशान ने दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर खास उपलब्धि हासिल की वहीं शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये शानदार उपलब्धि अपने नाम की है। इन दोनों युवाऔं के अलावा केवल तीन अन्य भारतीय खिलाड़ी ही एकदिवसीय में दोहरा शतक लगा पाये हैं। गावस्कर ने कहा कि ये दोनो ही खिलाड़ी सही दिशा में हैं पर इन दोनो को ही संभलकर अपने भविष्य पर ध्यान देना होगा। साथ ही उन खिलाड़ियों से सबक लेना होगा जो शुरुआती तेजी के बाद गायब को गये थे। गावस्कर ने आगे टीम के युवा खिलाड़ियों की निडरता की प्रशंसा की और कहा कि यह इस तथ्य का परिणाम है कि क्रिकेटरों के पास खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अन्य मंच हैं जिनमें से सबसे प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग है। उन्होंने कहाआज के युवा बहुत आत्मविश्वासी हैं और यह एक अद्भुत बात है। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने की चिंता उनके दिमाग में नहीं है क्योंकि उनके पास आईपीएल अनुबंध की गद्दी है। इसलिए असफलता उन्हें डराती नहीं है और वे बाहर जा सकते हैं और वह खेल सकते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से निडर क्रिकेट के रूप में जाना जाता है जबकि यह वास्तव में चिंता मुक्त क्रिकेट है। जब राष्ट्रीय टीम से बाहर होना कोई चिंता की बात नहीं है तो एक खिलाड़ी बाहर जाकर निडर क्रिकेट खेल सकता है। गिरजा/ईएमएस 25जनवरी 2023