02-Feb-2024


अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात विधानसभा में आज वर्ष 2024-25 का बजट वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया| बजट में कई विकासोन्मूख योजनाओं का ऐलान किया गया है| बजट में ‘नमो’ नाम से तीन नई योजनाओं का ऐलान किया गया है| विधानसभा में आज 3.32 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 31.44 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है| गुजरात विधानसभा में आज विकसित गुजरात@2047 के विजन के साथ पेश किया गया है| वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बजट में ‘नमो’ नाम से जिन नई तीन योजनाओं की घोषणा की है उसमें ‘नमो सरस्वती योजना,’ ‘नमो लक्ष्मी योजना’ और ‘नमो श्री योजना’ शामिल है| गुजरात सरकार ने विज्ञान संकाय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लाभ के लिए नमो सरस्वती योजना की घोषणा की है| इस योजना के तहत विज्ञान संकाय में अध्ययनरत मध्यम वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 11 में रु. 10 हजार तक की सहायता दी जाएगी| जबकि कक्षा 12 में पात्र विद्यार्थियों को रु. 15 हजार की सहायता दी जाएगी| वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना के जरे आगामी 5 साल में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की संख्या 2 लाख से बढ़कर करीब 5 लाख होने की संभावना है| उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अगले वर्ष रु. 400 करोड़ का खर्च किया जाएगा| वित्त मंत्री ने बताया कि कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस योजना की घोषणा की गई है| बता दें कि बजट में शिक्षा विभाग के लिए रु. 55114 करोड़ का प्रावधान किया गया है| ‘नमो लक्ष्मी योजना’ के लिए बजट में अलग से रु. 1250 करोड़ का आवंटन किया गया है| इस योजना का लाभ सरकारी और गैर सरकारी ग्रान्टेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में 10 लाख जितने पात्र छात्राओं को मिलेगा| कक्षा 9 और कक्षा 10 में वार्षिक रु. 10 हजार की सहायता दी जाएगी| जबकि कक्षा 11 और कक्षा 12 की छात्राओं को रु. 15 हजार की सहायता दी जाएगी| इस योजना के तहत कक्षा 12 तक पढ़ाई पूर्ण करनेवाली छात्राएं कुल रु. 50 हजार की सहायता पाने के पात्र होंगी| नमो लक्ष्मी योजना से कक्षा 9 से कक्षा 12 में बेटियों का प्रवेश बढ़ेगा| उनके पढ़ाई पूर्ण करने पर महिला शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा| गुजरात सरकार ने बजट में गर्भवती महिलाओं के लिए ‘नमो श्री योजना’ की घोषणा की गई है| इस योजना के तहत एससी, एसटी, एनएफएस और पीएमजेएवाय जैसे 11 जितने मापदंडों के अंतर्गत आनेवाली गर्भवती महिलाओं को रु. 12 हजार की सहायता दी जाएगी| इस योजना के जरिए पोषण के साथ माता और नवजात शिशु को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी| इस योजना पर आगामी वर्ष में रु. 750 करोड़ के खर्च का अनुमान है| बता दें कि 2024-25 के बजट सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए करोड़ों का आवंटन किया है| शिक्षा विभाग के लिए रु. 55114 करोड़ का प्रावधान किया गया है| इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के लिए रु. 21100 करोड़, महिला एवं बाल विकास के लिए रु. 6885 करोड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए रु. 2711 करोड़ और खेल, युवा व सांस्कृतिक विभाग के लिए रु. 767 करोड़ की घोषणा की गई है| चेतना/02 जनवरी