-ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार शाहजहांपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने ईएमएस को बताया कि थाना निगोही अंतर्गत रामपुर बसंत गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सुबह कार से अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए घटियाघाट जा रहे थे। जब उनकी कार निगोही-शाहजहांपुर मार्ग स्थित डालमिया चीनी मिल पहुंची, तभी यह वहां गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि घटना में डाक विभाग में डाकिया के तौर पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार (55) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनके परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एएसपी कुमार ने ईएमएस को बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
processing please wait...