क्षेत्रीय
26-Feb-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। एमपी नगर पुलिस आयुर्वेदिक दवा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो सालो से फरार तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। तीनो शातिर महाराष्ट्र व अन्य राज्य के रहने वाले है, जो वारदात करने के इरादे से एक बार फिर भोपाल आये थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियो में महिला भी शामिल है। गिरोह ने आयुर्वेदिक दवा के नाम पर 7 लाख 51 हजार की धोखाधड़ी की थी।एमपीनगर थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा ने बताया कि साल 2021 मे फरियादी सहित एक अन्य आवेदक ने रिर्पोट करते हुए बताया था, की उनके परिवार में बीमार वृद्धो के इलाज के दौरान आरोपियो द्वारा आयुर्वेदिक इलाज व दवा के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा 420, 120 बी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर जॉच शुरु की। विवेचना के दौरान जालसाजी के एक आरोपी अर्जुन वेंकटेश को पुलिस टीम ने पूर्व मे ही पूणे से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम को सूचना मिली की इलाज के नाम पर ठगने वाला गिरोह एक बार फिर राजधानी में आकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने पर टीम ने जाल बिछाते हुए भोपाल इलाके से गिरोह के फरार आरोपियो शांता गुर्गाप्पा वेदू, करन यलप्पा वेदू, अनिल दुर्गप्पा वेदू तीनो निवासी कोल्हापुर महाराष्ट्र को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शातिर गिरोह द्वारा ऐसे लोगो को टारगेट किया जाता जिनके परिवार मे किसी व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो और जो परेशान हों। ऐसे बीमारो का आयुर्वेदिक इलाज के नाम पर मंहगी-मंहगी आयुर्वेदिक दवाईयां देकर बीमारी को पूरी तरह ठीक करने का भरोसा दिलाकर आरोपी नाम बदलकर उनसे मिलते और फिर लाखो की रकम ठग लेते थे। शातिर गिरोह में महिलॉए भी शामिल थी। पुलिस आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे ठगी की अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 26 फरवरी