देवरी/गौरझामर (ईएमएस)। देवरी क्षेत्र के ग्राम गौरझामर में गुरुवार 25 दिसम्बर को धर्म नगरी गौरझामर में शंका समाधान प्रणेता गुणायतन प्रणेता आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रवाभक शिष्य मुनि श्री प्रणाम सागर जी की अति भव्य मंगल आगवानी हुई और आचार्य विशुद्ध्य सागर जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रशम सागर जी प्रणय सागर जी योग्य सागर जी मुनिराज से मंगल मिलन हुआ मुनि श्री प्रणाम सागर जी ने अपने प्रवचन में बताया कि जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहे सकारात्मक जीवन जिए और भावना योग जो की लाखो रोगियों को लाभ दे चुका है येसे भावना रोग का प्रचार करे ताकि लोगो का कल्याण हो सके दोपहर में शंका समाधान के सत्र में देवरी विधायक पं श्री ब्रजविहारी जी पटेरिया ने महराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और नए बर्श तक गौरझामर में सानिध्य देने का निवेदन किया आज नगर में धर्म की गंगा बही मुनिश्री प्रमाण सागर जी की आहार चर्या माता पिता चौधरी संतोष कुमार सुभाष चंद्र जी के घर पे हुए। निखिल सोधिया/ईएमएस/25/12/2025