क्षेत्रीय
25-Dec-2025
...


-रोड निर्माण पैकेज 30.96 लाख रुपए विनायक कंस्ट्रक्शन निर्माण कंपनी को दिया दमोह जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत दमोह में हो रहे प्रधानमंत्री सड़क लुहरी सेउमरिया जो बनते ही उखड़ने लगी हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया तो पाया कि रोड पर दामिनीकरण आज के 10 दिन पेहले किया गया है वहीं रोड हमने देखी तो हाथ से पकड़ने पर उखड़ने लगी स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया रोड विनयाक कंस्ट्रक्शन निर्माण कंपनी से कई बार ग्रामीण लोगों ने शिकायत की लेकिन निर्माण कंपनी ने ग्राम वासियों की नहीं सुनी और गुणवत्ताहीन रोड का निर्माण कर दिया रोड निर्माण पैकेज 30.96 लाख रखरखाव कार्य हेतु नियुक्त ठेकेदार का नाम विनायक कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ की तिथि 2024 रखरखाव कार्य की अंतिम तिथि 2029 है जो निर्माण होते ही उखड़ने लगी ऐसे में प्रतीत होता है केवल समय पूरा करने के लिए ठेकेदार द्वारा काम लिया गया है वह रोड गारंटी के 5 वर्ष पूरे कर पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी इस संबंध में हमने साइट इंजीनियर से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहां की हम लोगों की ड्यूटी कलेक्ट में लगी हुई है मौका देखकर आपको बता पाएंगे वहीं एस डीईओ रंजीत राजीव सिंह से बात की तो उन्होंने बताया आपके द्वारा जय मामला प्रकाश में आया है जांच कर कर बताते हैंप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी साहू जी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया इससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों की मिली भगत से घटिया निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है जिले में चारों प्रधानमंत्री ग्रामीण साथी योजना के तहत रोड़ो का जाल बिछाया जा रहा है जो की राजनीतिक दबाव घटिया निर्माण किया जा रहा है इस संबंध में निर्माण एजेंसी संचालक मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे संबंध जिले के सभी नेताओं से हैं और आप खबर लगाकर भी कुछ नहीं कर सकते निर्माण ऐसा ही होगा इससे यह प्रतीत होता है निर्माण एजेंसी को ना तो समाचार का डर है और ना ही प्रशासन का देखते हैं समाचार प्रकाशित होने के बाद निर्माण एजेंसी के ऊपर क्या कार्रवाई होती है। ईएमएस/25 दिसंबर2025