खेल
02-Apr-2024
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड को आगामी टी20 विश्वकप से पहले ही करारा झटका लगा है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टी20 विश्वकप में नजर नहीं आयेंगे। स्टोक्स ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। टी20 विश्वकप जून में संयुक्त रुप से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। स्टोक्स ने कहा, , मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने का प्रयास कर रहा हूं। आईपीएल और टी20 विश्वकप से बाहर रहने से मुझे बेहतर ऑलराउंडर बनने में सहायता मिलेगी। स्टोक्स का लक्ष्य गर्मियों में होने वाले टेस्ट सत्र तक फिट होना है। इसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इसके साथ ही वह आने वाले समय में सभी प्रारूपों में भी गेंदबाजी करना जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, भारत के टेस्ट दौरे से पता चला कि मैं अपने घुटने की सर्जरी और 9 महीने तक गेंदबाजी नहीं करने के बाद गेंदबाजी को लेकर कितना पीछे था। मैं अपने टेस्ट सत्र की शुरुआत से पहले काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के लिए खेलना चाहत हूं। इंग्लैंड की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसे ट के लिएऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया से खेलना होगा। गिरजा/ईएमएस 02अप्रैल 2024