ऑस्ट्रेलिया में 18 मैचों के बाद मिली पहली जीत मेलबर्न (ईएमएस)। इंग्लैंड ने यहां एमसीजी में खेले गये चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार विकेट से हराकर इस दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज को पहले ही शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इस हार से सीरीज के परिणाम पर कोई खास प्रभाव नहीं हैं। इस जीत से अब ये सीरीज 3-1 पर पहुंच गयी है। इस मैच में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों को लक्ष्य दिया था जो उसने दूसरे ही दिन 6 विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। पारी शुरु करते हुए बेन डकेट ने 34 रन बनाए, जबकि जैकब बेटहेल ने 40 रन बनाये। हैरी ब्रुक ने 18 रन और जैक क्राउली ने 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह साल 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत है। वहीं कुल मिलकार 18 टेस्ट के बाद इंग्लैड टीम यहां जीती है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दोनो पारियों में असफल रहे जिसका नुकसान मैच में मिली हार से उसे हुआ। वहीं दूसरी ओर पहली पारी के आधार पर 42 रनों से पिछड़ने के बाद भी इंग्लैंड ने मैच जीत लिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ स्कोर बनाने का कोई अवसर न देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टी को 132 रनों पर ही समेट दिया था। ट्रेविस हेड 46 रन के अलावा स्टीव स्मिथ ने 24 और ग्रीन ने 16 रन बनाये बाकि बल्लेबाज असफल रहे। इंग्लैंड की ओर से रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल चार विकेट लिए। जिस प्रकार से पहले तीन मैच जीतने वाली मेजबान टीम इस मैच में असफल रही है। उससे प्रशंसकों में निराशा है। पिछले 9 सालों में यह पहला अवसर है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट की दोनों ही पारियों में 200 रन के अंदर सिमटी। इससे पहले साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार से आउट हुई थी। इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी अपनी पहली पारी में केवल 152 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद इंग्लैंड 110 रनों पर आउट हुई थी। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर मेजगान टीम के पास 46 रनों की बढ़त थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 132 रन ही बना पायी। इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाजों की एक न चली। ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा बहुत कम ही हुआ है कि वह अपने घर में दोनों पारियों में 200 से कम पर आउट हो जाये। इससे पहले आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी वारी में बिना किसी नुकसान के 4 रनों से आगे खेलना शुरु किया पर इंग्लैड के गेंदबाजों गस एटकिन्सन और बेन स्टोक्स के के सामने वह टिक नहीं पायी। टीम ने 100 रनों के अंदर ही 6 विेकेट खो दिये। इसी दौरान जोश टोंग और ब्रायडन कार्स ने बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन को 8 रन पर और ख्वाजा को शून्य पर ही पेवेलियन भेज दिया। ट्रेविस हेड ने 46 और स्टीव स्मिथ ने 24 रन बनाए। इस प्रकार पूरी टीम दूसरी पारी में 132 रनों पर सिमट गयी। पहली पारी के आधार पर मेजगान टीम के पास 46 रनों की बढ़त थी। इस प्रकार इंग्लैड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। पारी शुरु करते हुए बेन डकेट ने 34 रन बनाए, जबकि जैकब बेटहेल ने 40 रन बनाये। हैरी ब्रुक ने 18 रन और जैक क्राउली ने 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह साल 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत मिली है। वहीं कुल मिलकार 18 टेस्ट के बाद इंग्लैड टीम जीती है। मैच के दो दिन के भीतर खत्म हो जाने के बाद पिच को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई। पहले दिन ही 20 विकेट गिरे थे, जो ऑस्ट्रेलिया में 1951 के एडिलेड ओवल के बाद सबसे ज्यादा थे। दूसरे दिन भी 16 विकेट गिरे। गिरजा/ईएममएस 27 दिसंबर 2025