थिरुवनंतपुरम (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब हरमनप्रीत महिला टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक जीत करने वाली कप्तान बन गई हैं। हरमनप्रीत ने इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के साथ ही हरमनप्रीत ने टी20 में कप्तानी करते हुए 130 मैचों में 77 जीत हासिल की हैं। इस प्रकार उनका जीत प्रतिशत 58.46 है। वहीं लैनिंग ने 100 मैचों में 76 जीत दर्ज की है इससे उनका जीत प्रतिशत 76 है। लैनिंग के नाम हालांकि चार विश्वकप जीत का रिकार्ड है। वहीं स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने टी20 में अपने 150 विकेट पूरे किये हैं। वह इस प्रारुप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। ईएमएस 27 दिसंबर 2025