राष्ट्रीय
03-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की आप सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी को भाजपा ने लीगल नोटिस भेजा है। आतिशी ने दावा किया था, मुझे भाजपा में शामिल करने के लिए अप्रोच किया गया था और कहा गया कि मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं। अगर भाजपा शामिल नहीं हुई, तब आने वाले एक महीने में मुझे अरेस्ट कर लिया जाएगा. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के मीडिया विभाग की ओर से आतिशी को मानहानि का नोटिस दिया गया है। बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ के मान को ठेस पंहुचा दी है। पार्टी ने नोटिस में पूछा कि आखिर आतिशी से किसने संपर्क किया उसका कोई सबूत है, तब जमा करवाए। यह भी पूछा गया है कि आपसे फोन पर संपर्क किया गया है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया गया? ये भी बताये। इसके अलावा आतिशी ने दावा किया था, आम आदमी पार्टी का सीनियर लीडरशिप हिरासत में है। लेकिन रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने और सड़क पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद, भाजपा आने वाले समय में हमारे चार बड़े नेताओं को जेल में डालेगी। आने वाले कुछ दिनों में मेरे निजी आवास पर ईडी की रेड होगी। मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर रेड होगी। आतिशी की प्रेसवार्ता पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया देकर कहा, शराब घोटाले के सरगना ने जैसे ही अपने दो और प्यादों का नाम लिया इनकी बौखलाहट बढ़ गई है। झूठ और झांसे की फैक्ट्री में नई स्क्रिप्ट भी नहीं बन पा रही है। न कोई सबूत, न कोई गवाह बस मन हुआ बोल दिया। आतिशी को आखिर आपको यह सब पुलिस को, एजेंसियों को बताने से किसने रोका है? आप या इसतरह मनगढ़ंत लगाने वाले आप के किसी भी नेता ने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई ? आखिर आपके साथ ऐसी फिरकी बार बार कौन ले रहा? ऐसी अनाप शनाप बातें कर आप लोग अपना ही चरित्र उजागर कर रहे हैं। आशीष दुबे / 03 अप्रैल 2024