राज्य
21-Apr-2024
...


-फशल बिमा होगा तो होगी नुकसान की भरपाई पटना (ईएमएस)। फतुहा स्थित बलवा गांव में खलिहान में रखे गए गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई और पूरा अनाज मिनटों में जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए किसानों ने बोरिंग से फसल पर पानी का छिड़काव किया। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। आग में लाखों का गेहूं जलकर राख हो गए। फतुहा के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की और से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवा गांव में रविवार दोपहर अचानक खलिहान में रखे गए गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगते ही पूरे गांव में हंगामा मच गया। फसल को बचाने के लिए किसान खलिहान की तरफ पहुंचे और बोरिंग चालू कर आग को बुझाने में जुट गए। इस भीषण आग में लाखों रुपए का गेहूं जलकर राख हो गया। इस मामले को लेकर फतुहा के अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि किसानों के द्वारा अगर फसल बीमा कराई गई होगी तो वह राशि उन्हें मुआबजे के रूप में मिलेगी।