-आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज मामले में आरोपी ने एक महिला को चार दिन बंधक बना उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला पति से विवाद होने के बाद अपनी मां के साथ मायके में रहने जा रही थी। वहीं आरोपी उसके पति का दोस्त है। पुलिस ने महिला को छुड़ा उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मामले में केस दर्ज करवाते बताया कि 22 दिसंबर को पति से विवाद होने के बाद वह मां के साथ रहने मां के घर जा रही थी, तब रास्ते में उसे पति का दोस्त करण शाही मिला और बोला कि वह उसे उसके घर तक छोड़ देगा। चूंकि वह उसे जानती थी इसके चलते वह उसकी बाइक पर बैठ गई इसके बाद वह उसके दोस्त बाबू के घर विनोबा नगर लेकर गया और वहां उसे उसको चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस के अनुसार महिला के घर न पहुंचने पर परिजन और पति तलाश में जुटे थे। 25 दिसंबर को महिला का भाई, पति और पुलिस टीम सुराग मिलने पर आरोपी बाबू के घर पहुंची तो पीड़िता कमरे में बंद मिली, जिसे पुलिस ने छुड़ाकर अपने संरक्षण में लिया और उसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुख्य आरोपी करण शाही और उसके मददगार मकान मालिक दोस्त बाबू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।