इन्दौर (ईएमएस) लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक से मौत के मामला में आज फिर एक छत्तीस वर्षीय पटवारी जालिमसिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मूलतः देवास जिले के बड़ापीपल्या के रहने वाले जालिम सिंह अपने घर में अकेले ही रहते थे। मामला लसूड़िया क्षेत्र के प्लेटिनम पैराडाइज का है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाले पटवारी जालिमसिंह के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वे देवास जिले के बड़ापीपल्या के रहने वाले थे और यहां अकेले ही रहते थे। घटना का पता तब चला जब परिजनों ने उनको लगातार फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को देखने भेजा तो वे वहां बेसुध मिले। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को सूचना दे कार्रवाई शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है।