क्षेत्रीय
24-Apr-2024


सागर (ईएमएस)। आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदान के लिए दीपदान थीम पर आयोजित महिला एवम बाल विकास के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर एवं रोल प्रेक्षक डा वीरेंद्र सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता मतदान में सहभागिता करें। मतदान में ही लोकतंत्र की आत्मा का निवास होता है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत समस्त प्रयास किया जा रहे हैं अब नागरिकों का यह दायित्व है यह एक जागरूक नागरिक के कर्तव्य का परिचय देते हुए मतदान दिवस पर न केवल स्वयं का मतदान करें बल्कि अपने परिवार एवं आसपास के सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए आग्रह करें। वास्तव में मतदाता राष्ट्र के इस पवित्र कार्य के लिए दूत का कार्य करें। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम 2118 द्वीपों का प्रज्वलन महिला एवं बात विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । डॉ विजेंद्र रावत आयुक्त के द्वारा निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह चुनाव का पर्व देश का गर्व पर दीप प्रज्वलन किया गया। श्री पी सी शर्मा सीईओ एवं जिला स्वीप अधिकारी ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि मतदान दिवस पर हम सभी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा मतदान दिवस पर एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करते हुए यह देखेंगे कि कहीं कोई मतदाता मतदान करने से रह ना जाए। ब्रजेश त्रिपाठी जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का है पर्व प्रत्येक 5 वर्ष में आता है और हम इसे लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप ही मनाकर मतदान करते है। कार्यक्रम का समन्वय डॉअमर कुमार जैन एवम आनंद मंगल बोहरे सहायक नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त डॉवीरेंद्र सिंह रावत द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई नाव में बैठकर जल में दीप दान का कार्य भी किया। कार्यक्रम में सागर जिले के शुभंकर बुंदेली दाऊ का एक बड़ा चित्र बनाकर उसके चारों ओर दीपों द्वारा प्रकाश किया गया। श्रीमती सोनम नामदेव परियोजना अधिकारी ,श्रीमती साधना खटीक परियोजना अधिकारी ,श्रीमती रक्षा दुबे प्रशासक वन स्टाफ सेंटर,के साथ समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर, सहायिका श्रीमती कल्पना साहू चाइल्ड लाइन प्रभारी का विशेष सहयोग रहा। ईएमएस/मोहने/ 24 अप्रैल 2024