क्षेत्रीय
30-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69(3) के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, छिंदवाड़ा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र मेें कहा गया है कि संबंधित सहकारी समिति द्वारा अपने समस्त सदस्यों को भूखंडों का आबंटन कर रजिस्ट्री संपादित की जा चुकी है तथा वर्तमान में समिति के पास कोई भी भूखंड शेष नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि समिति जिन उद्देश्यों के लिए गठित की गई थी, वे पूर्ण हो चुके हैं। ऐसे में उसे परिसमापन में लाए जाने के आदेश क्यों न जारी किए जाएं। समिति को कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्ति की तिथि से 15 दिवस के भीतर युक्तियुक्त उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा शासित नगर पालिकाएं कमीशन खोरी का अड्डा बनी:गुंजन शुक्ला भाजपा शासित नगर पालिकाएं कमीशन खोरी का अड्डा बनकर रह गई है, भाजपा शासन में नगर पालिकाओं में खुलकर कमीशनखोरी चल रही हैद्य अब यह किसी आरोप तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके ठोस प्रमाण ऑडियो रिकॉर्डिंग के रूप में मीडिया और जनता के सामने आ चुके हैंद्य कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन शुक्ला ने कहा कि बीते दिनों नगर पालिका परिषद परासिया के अध्यक्ष विनोद मालवीय और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के बीच 5 प्रतिशत कमीशन अध्यक्ष को दिए जाने की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। अब ताज़ा मामला नगर पालिका अमरवाड़ा से सामने आया है, जहाँ अध्यक्ष पति को 7 प्रतिशत कमीशन दिए जाने को लेकर नगर पालिका में पदस्थ उप यंत्री और ठेकेदार के बीच बातचीत का ऑडियो सार्वजनिक हुआ है। शुक्ला ने आगे कहा कि इन वायरल ऑडियो से यह बात स्पष्ट है कि भाजपा शासन में नगर पालिकाएं विकास का नहीं, बल्कि कमीशन वसूली का अड्डा बन चुकी हैं द्य कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यही भाजपा का सुशासन है? और इन कमीशनखोर नगर पालिका अध्यक्षों को जिले में किसका संरक्षण प्राप्त है इसकी भी जांच की जानी चाहिए । यह संरक्षण ही भाजपा की कथनी और करनी के बीच के अंतर को उजागर करता है। दोनों वायरल ऑडियो की तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच ई ओ डब्ल्यू से कराई जाए। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025