क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नववर्ष पर जिले सहित जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कपाले ने कहा कि नववर्ष 2026 के अवसर पर कानून व्यवस्था व जनसुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। रात्रि कालीन गश्त बढ़ाई जाए साथ ही आसामाजिक और उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि नववर्ष पर होने वाले हुडदंग पर लगाम लगे साथ ही हादसों और अपराधों पर लगाम लगे। ईएमएस/मोहने/ 30 दिसंबर 2025