राज्य
15-May-2024
...


रेवाड़ी में कांग्रेस पर साधा निशाना रेवाड़ी (ईएमएस)। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लॉर्ड मैकाले ने शिक्षा नीति में से भगवान राम और कृष्ण के सारे अध्यायों को निकालकर शिक्षा नीति को देव विहीन कर दिया, इसके बाद अंग्रेज चले गए लेकिन कांग्रेस को छोड़ गए और वो कांग्रेस आज भी उल्टे रास्ते पर चल रही है। डॉ.यादव रेवाड़ी के बेरली के कोसली में आयोजित रैली में संबोधन दे रहे थे। मोहन यादव ने कहा कि पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर कलम कर फुटबाल की तरह खेलता था, लेकिन जब से 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है। तब से पाकिस्तान को दो-दो बार घर में घुसकर मारा है। पाकिस्तान की आज इतनी औकात नहीं कि वो हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर देख ले। मोहन यादव ने कहा कि, लाइन पर लाने का काम किसी ने किया है, तो वो भगवान श्री कृष्ण ने किया है। मर्यादा के खिलाफ कोई भी जाएगा तो उसे मर्यादा रखना पड़ेगी। जो धर्म के मार्ग को छोड़ेगा उसको लाइन पर लाना भगवान श्री कृष्ण ने सिखाया। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे रणबांकुरे सीमा पर आकर अपनी छाती तो लगाते है लेकिन कितना दुख होता जब हमारे सैनिकों के सिर काटकर पाकिस्तान फुटबाल खेलता था। ये हमारे बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं। लेकिन नाकारा और निक्कमे लोग कांग्रेस के जब दिल्ली में बैठते हैं तो ये कहते हैं हम क्या करें ये लोग मानते ही नहीं है। पाकिस्तान के लोग कर देते है। लेकिन तुम क्या हाथ में चूड़ी पहनकर बैठे हो। जब से देश में मोदी की सरकार आए हैं पाकिस्तान की हिम्मत भारत की तरफ आंख उठाने की नहीं हुई और जब उसने हमारी तरफ आंख उठाई तो उसे मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया। कोसली को सैनिकों और बलिदानियों की धरती मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कोसली को सैनिकों और बलिदानियों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के सैनिकों ने हर मोर्चे पर देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी है। सैनिकों की खान की इस धरती ने कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश बुलंदियों की उंचाई पर पहुंच चुका है। देश को और ज्यादा मजबूती देने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डा. अरविंद यादव के समर्थन में वोट की अपील की।