ज़रा हटके
19-May-2024
...


- मस्क का दावा-30 सालों में इंसान यहां मकान बनाकर रह सकेंगे वॉशिंगटन,(ईएमएस)। मंगल ग्रह को लेकर वैज्ञानिकों में हमेशा कुछ न कुछ खोजने की दिलचस्पी रहती है। मंगल ग्रह पर नासा के रोवर मौजूद हैं। यह धरती की तरह है, वैज्ञानिक चाहते हैं कि इस ग्रह पर इंसानों को भेजा जाए। स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इसे लेकर दावा किया है कि अगले 30 सालों में इंसान मंगल ग्रह पर मकान बनाकर रह सकेंगे। एलन मस्क ने लिखा कि हम मंगल ग्रह पर उतरने से बस कुछ ही साल दूर हैं। पांच साल से भी कम में बिना चालक वाला मिशन, जमीन पर लोगों को उतारने में 10 साल का मिशन, 20 सालों में एक बस्ती लेकिन निश्चित रूप से 30 वर्षों में एक सभ्यता। साल 2002 में एलन मस्क ने स्पेसएक्स की स्थापना की थी। यह तरल प्रोपेलेंट के जरिए रॉकेट को कक्षा में भेजने और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक अंतरिक्ष यात्रियों को पहुंचाने वाली पहली प्राइवेट कंपनी थी। एलन मस्क पहले मंगल ग्रह को हरा भरा बनाने की योजना बना चुके हैं। मस्क के हालिया ट्वीट के मुताबिक अगले पांच वर्षों में मंगल ग्रह पर मानव रहित मिशन लॉन्च किया जाएगा। मस्क स्टारशिप बनाने में भी लगे हैं, जो दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट होगा। वहीं मस्क ने संभावना जताई है कि अगले 10 सालों में इंसान मंगल ग्रह पर कदम रख देगा। एलन मस्क के एक्स पर 18.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं। एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत से लोगों के लिए अकल्पनीय...उम्मीद है कि मैं प्रगति देखने के लिए 10 साल और जीवित रहूंगा। बता दें मंगल ग्रह पर चीन और अमेरिका पहले ही जा चुके हैं। अब इसरो का प्लान है कि मंगल पर जाया जाए। इसरो का लक्ष्य है कि मंगल पर एक रोवर और हेलीकॉप्टर उतारा जाए। अगर मंगल पर भारत उतरता है, तो यह एक नया रिकॉर्ड होगा। मंगलयान-2 मिशन को लेकर नेशनल टेक्नोलॉजी डे के मौके पर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में प्रस्तुति दी गई थी। भारत के सबसे भारी रॉकेट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 के जरिए इस मिशन को भेजा जाएगा। सिराज/ईएमएस 19 मई 2024