राज्य
11-Jun-2024
...


गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पीएम आवास योजनांतर्गत देश के गरीबों के लिए और 3 करोड़ मकान बनाने के गरीब हितोन्मुखी निर्णय का स्वागत करते हुए अभिनंदन दिया है। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार तीसरी बार देश के शासन का दायित्व संभालने के बाद यह प्रथम गरीबोन्मुखी निर्णय कर मोदी 3.0 कार्यकाल में गरीब, वंचित, शोषित एवं बेघर जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान देने की प्रतिबद्धता की दिशा में यह पहला कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने देश के गरीब परिवारों को पक्का आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ किए जाने की भी प्रशंसा की है। भारत सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में गरीब जरूरतमंद परिवारों के लिए 4.21 करोड़ मकानों का निर्माण किया है। इतना ही नहीं, इन आवासों में शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन तथा नल कनेक्शन जैसी बुनियादी व मूलभूत सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। सतीश/11 जून