क्षेत्रीय
10-Jul-2024
...


* कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र हरदीबाजार का औचक निरीक्षण कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने हरदीबाजार में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में बच्चे अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा राठौर से सवाल जवाब किया तो उन्होंने दोपहर 01 बजे बच्चों को छुट्टी देने की बात कही। कोरबा जिला कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी संचालित करने का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समयावधि से पूर्व बच्चों की छुट्टी कर देना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने संबंधित सुपरवाइजर हेमलता साहू को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध खेल सामग्री, खाद्य सामग्री, वजन मशीन आदि की जानकारी ली और गर्भवती, शिशुवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों को पोषण आहार समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने तथा हरी सब्जी बनाने के निर्देश भी दिए। * एनीकट का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले-कलेक्टर अजीत वसंत कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने हरदीबाजार में लीलागर नदी पर बनाए गए एनीकट का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग एस.एल. द्विवेदी से एनीकट के माध्यम से लाभान्वित किसानों की जानकारी ली। श्री द्विवेदी ने एनीकट निर्माण की वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए आसपास के किसानों को इससे लाभ मिलने की बात कही। कलेक्टर ने भविष्य में एनीकट निर्माण करने से पूर्व लाभान्वित किसानों की संख्या के आधार पर कार्ययोजना प्रस्तुत करने तथा अधिक से अधिक किसानों को इससे लाभान्वित करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी कौशल सिंह पैंकरा, शांतनु विश्वास सहायक अभियंता उपस्थित थे। 10 जुलाई / मित्तल