मनोरंजन
08-Sep-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की नई सीरीज कॉल मी बे प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में अनन्या बेला नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। जो एक लग्जरी लाइफ जीती है लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में अचानक एक ऐसा मोड़ आता है कि उसकी सारी लग्जरीज खत्म हो जाती हैं। अब क्या करेंगी बेला आइए जानते हैं कैसी है अनन्या पांडे की सीरीज कॉल मी बे। अनन्या पांडे सीरीज में लीड रोल में हैं। अनन्या ने साउथ दिल्ली की रहीस लड़की का किरदार बड़े अच्छे ढंग से निभाया है। अनन्या बेला के रोल में खूब जंच रही हैं। वहीं उनका कॉमिक टाइमिंग भी अच्छा है। वीर दास ने एक न्यूज एंकर के तौर पर अच्छी एक्टिंग की है गुरफतेह पीरजादा और वरुण सूद का काम भी अच्छा है। सीरीज में सभी कालाकारों ने अच्छा अभिनय किया है। सीरीज का निर्देशन कॉलिन डीकुन्हा ने किया है कहीं न कहीं सीरीज में काफी कुछ कमी लगती है। इन्हें सीरीज की राइटिंग पर और काम करना चाहिए था। सीरीज में कोई पॉइंट ऐसा नहीं लगता है जो दर्शकों को बांध कर रखे। असल मुद्दे पर आने में सीरीज को काफी टाइम लगता है। अच्छी स्टारकास्ट है लेकिन कमजोर कहानी के आगे वो भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। बता दें कि अनन्या पांडे को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए बहुत कम समय हुआ है। लेकिन वह अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अनन्या को अलग अलग जोनर की फिल्मों में काम करते देखा गया है। सुदामा/ईएमएस 08 सितंबर 2024