क्षेत्रीय
11-Sep-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) नशेड़ी बदमाशों द्वारा हथियार लहराते भाजपा मंडल अध्यक्ष को धमकाने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है और मंडल अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया समर्थक बताएं जा रहे हैं। थाना तुकोगंज पुलिस के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े के घर हथियारबंद कुछ गुडों के हमला करने के मामले में आरोपियों पर दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पहली एफआईआर राखी मुराडिया की शिकायत पर दर्ज की गई है। जिसमें राखी ने पुलिस को बताया कि मोहित जिनवाल और उसके साथी हाथ में चाकू लेकर एक्टिवा पर आए और उसके पिता का नाम लेकर कहा कि घर से बाहर निकल आज जान से खत्म कर देगे। आरोपियों के डर के चलते पिता महेन्द्र घर से बाहर नही निकले। वहीं दूसरी एफआईआर नाना टटवाड़े की पत्नी पूनम टटवाड़े ने दर्ज कराते पुलिस को बताया कि शाम को वह घर पर थी। तब मोहित जिनवाल, उमेश जिनवाल उर्फ टक एक अन्य एक्टिवा से पहुंचे और अश्लील गालिया देने लगे। आरोपियों ने पति नाना के नाम से अपशब्द कहे। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश क्षेत्र में नशा सप्लाई करते हैं विगत दिनों पुलिस के विशेष अभियान के चलते इन पर भी कार्रवाई की गई थी तभी से ये रंजिश रखते हुए क्षेत्र में धमकाते हुए अपने खौफ का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।