वाराणसी (ईएमएस)। मैत्रय वेलफेयर सोसाइटी एवं डॉक्टर अंबेडकर शिक्षा सेवा समिति करी, धराव जनपद चंदौली में डॉ बी आर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा तथा नशा मुक्ति चेतना जागरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के गरीब बुजुर्ग लोगों को संस्था द्वारा कंबल वितरण का भी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का जीवन भारत के करोड़ों -करोड़ों लोगों के लिए अनुकरनीय है। उन्होंने जो संविधान बनाया,उन्होंने गरीबों की जो लड़ाई लड़ी, वह हम सबके लिए स्मरणीय है।उन्होंने जो राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में भारत के पक्ष में बातें रखी, वह हम सबको याद रखनी चाहिए। वह एक गरीब परिवार से निकलकर दुनिया में अपना नाम रोशन किया। मुख्य वक्ता के रूप में पधारे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान ने कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर ने भारत को एक मजबूत सशक्त संविधान बनाकर दिए, जिसमें महिलाओं को उन्होंने मजबूती से अधिकार दिए। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक रजिस्ट्रार आरके निगम ने कहा कि नई पीढ़ी को जागरूक करके, शिक्षित करके, उन्हें संगठित करके ही नशा मुक्ति से दूर रखा जा सकता है। कार्यक्रम में राम केवल अवस्थी ने कहा कि बाबा साहब का संघर्षमय जीवन रहा तथा उन्होंने दलित समाज के लिए पानी -पीने की लड़ाई लड़ी। ऐसा तालाब जिसमें पशु -पक्षी जानवर पानी पी ली, लेकिन अछूत समाज को पानी पीने का अधिकार नहीं था ।इसलिए बाबा साहब का जो पहला संघर्ष था, वह जल संघर्ष था। उन्होंने मंदिर प्रवेश के आंदोलन चलाए। उन्होंने दलित पिछड़े समाज की शिक्षा की लड़ाई लड़ी।उनके अधिकार की लड़ाई लड़ी, इसलिए आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके द्वारा दिखाएंगे रास्ते पर हम चलें और एक सशक्त भारत का निर्माण करें। कार्यक्रम में अर्जुन प्रसाद आर्य, अरुण मौर्य, तेज लाल यादव इत्यादि ने नशा मुक्ति पर अपने विचार रखें।कार्यक्रम में पप्पू राजा, सुरेंद्र चौधरी एवं महेंद्र ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन राम हरक चौधरी तथा अतिथियों का स्वागत परियोजना निदेशक, महाराजगंज रामदरस चौधरी (PDS) मंजू चौधरी एवं पारस चौधरी नें ने किया। कार्यक्रम में राजवान्ति देवी कम्बल पाकर अत्यंत प्रसन्न हुई तथा बताई कि संस्था के माध्यम से शिक्षा के साथ -साथ नशा उन्मूलन का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा हैं। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/21/12/2025