- बण्डा-बरा रोड स्थित दयोदय गौशाला परिसर में गौवंश चिकित्सालय का शिलान्यास सागर/बंडा (ईएमएस)। बण्डा–बरा रोड स्थित दयोदय गौशाला परिसर में गौवंश चिकित्सालय के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन मंत्री श्री लखन पटैल रहे। इस अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा दयोदय संगठन के सदस्यों द्वारा मंत्री एवं स्थानीय विधायक का स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही गौशाला की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशुपालन मंत्री श्री लखन पटैल ने कहा कि गौशालाओं में वास्तविक बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं जो अब धरातल पर उतर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 130 एकड़ भूमि में 5 हजार गौवंश रखने की योजना है, जिसके लिए गौशालाओं को स्वावलंबी बनाना अनिवार्य है। इसके तहत जैविक खाद उत्पादन, नस्ल सुधार और सोलर ऊर्जा की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री श्री पटैल ने कहा कि आय के साधन विकसित होने पर ही गौशालाएं सरलता और स्थायित्व के साथ संचालित हो सकेंगी, उन्होंने आश्वस्त किया कि गौमाताओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। घायल एवं बीमार गौवंश की सूची उपलब्ध कराने पर तत्काल उपचार हेतु विशेष टीम भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी गौमाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने में जो भी संसाधन लगेंगे, सरकार हर स्तर पर साथ खड़ी रहेगी। मंत्री ने यह भी बताया कि गौशालाओं में बिजली की समस्या को देखते हुए सोलर प्लेट लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में नस्ल सुधार का कार्य तेजी से शुरू होगा और भविष्य में एक भी गौमाता सड़कों पर नहीं दिखाई देगी।कार्यक्रम में विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बण्डा का जीव दया संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है। पहले गौमाताओं के भरण-पोषण के लिए मिलने वाली राशि 20 रुपये थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक कार्यों में आगे आएं और नवीन समिति को मजबूती प्रदान करें।कार्यक्रम में मुनि श्री 108 शैल सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 प्रबोध सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 अचल सागर जी महाराज, नगर परिषद अध्यक्ष वैभवराज सिंह कुकरेले , मंडल अध्यक्ष रुपेश रोशन खरे , महेन्द्र जैन भूसा , महेन्द्र महूंना , नीतेश जैन नैनधरा , अर्जुन सिंह राणा जी , प्रेमचंद प्रेमी , खलकराम पटैल , विवेक मिश्रा , अशोक राय , नीलेश सिंह पथरिया, लखन पटौआ , श्रीकांत सराफ , ऋषभ जैन , पीडी राठौर, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रदीप बाल्मीकि , अशोक जैन , कृष्णा झागरी , सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी एवं दयोदय संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। निखिल सोधिया/ईएमएस/21/12/2025