राज्य
13-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक शख्स ने चाकू मार कर अपनी ही भाभी की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। इस मामले में मृतक महिला की पहचान रीता यादव के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी, जबकि आरोपी और महिला का पति बामडोली स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करते हैं। इस संबंध में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी रोहित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर की रात 10:38 बजे पीसीआर पर इस घटना की जानकारी मिली थी। जिसमें बताया गया कि गली नंबर 11 में रहने वाली एक महिला की उसके देवर ने हत्या कर दी। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी रोहित कुमार, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गली नंबर 11 में स्थित हाउस नंबर 739 में पहुंची। पुलिस को मौके पर 28 वर्षीय महिला का शव मिला। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी देवर शिवम यादव ने चाकू से हमला कर रीता यादव की हत्या की है। वारदात के बाद से आरोपी देवर फरार चल रहा था। पुलिस ने क्राइम और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई और सबूत को एकत्र करवाया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी शिवम यादव का अपनी भाभी रीता यादव के साथ अवैध संबंध था। कल उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नाराज होकर आरोपी ने रीता यादव को चाकू मार कर हत्या कर दिया। मृतका प्राइवेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है जबकि उसका पति अंबुज यादव बामडोली के फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस ने जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम का गठन किया और आरोपी के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया । अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/13/ सितम्बर /2024