रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा विस चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल। दोनों को टिकट भी मिला। राजनीति है देखना, यहाँ अलग हैं दाँव। एक खिलाड़ी के कई, यहाँ खींचते पाँव॥ मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह पर आतंकियों से संबंध होने का आरोप लगाया। प्रत्युत्तर में उन्होंने शर्मा को नपुंसक बताया जिसके जवाब में उन्होंने दिग्विजय के पुरुषत्व को चुनौती दी। हर नेता को चाहिए, काबू रखे ज़बान। जब भी बिगड़े बोल तब, दल का ही नुक़सान॥ राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा में टेक्सास विवि में छात्रों से बात करते हुए चीन की तारीफ़ की व भारत में रोज़गार की समस्या बताई। बयान पर भाजपा का पलटवार। जाकर क्यों परदेश में, देते अजब बयान। भारत की तो बढ़ रही, घटी आपकी शान॥ सीजेआइ के आमंत्रण पर उनके आवास पर आयोजित गणपति पूजा में मोदी के शामिल होने पर विपक्ष ने उठाए सवाल। भाजपा ने तत्कालीन पीएम मनमोहनसिंह द्वारा आयोजित इफ़्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआइ के शामिल होने का उदाहरण देकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया को ख़तरनाक मिसाल बताया। चाहे गणपति आरती, या रोज़ा-इफ़्तार। दोनों का पीएम को, पूरा है अधिकार॥ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइमू से यूक्रेन युद्ध की समाप्ति पर चर्चा। गांधी जी की सीख है, सिखा गए हैं बुद्ध। समझा दो यह विश्व को, बस विनाश है युद्ध॥ ईएमएस / 14 सितम्बर 24