ज़रा हटके
30-Sep-2024
...


बीजिंग (ईएमएस)। दुनियाभर के बोर्डिंग स्कूल्स में बच्चों को अनुशासन सिखाया जाता है। लेकिन हाल में चीन का ऐसा ही एक बोर्डिंग स्कूल अपने अजीब नियम और बच्चों को सजा के चलते विवादों में आ गया। यहां एक बच्चे को देर रात टॉयलेट यूज करने को लेकर न सिर्फ सजा दी गई बल्कि बच्चे को पूरे स्कूल में शर्मिंदा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासकों ने देर रात वॉशरूम जाने के लिए लड़के को गहन आत्म-चिंतन लेटर लिखने और उसकी 1000 फोटोकॉपी कराकर पूरे स्कूल में बांटने को कहा था। इसके अलावा, स्कूल ने उसकी क्लास के मंथली डिसीप्लिन स्कोर से पांच अंक कम कर दिए। एक शिक्षक ने बताया कि छात्रों को रात 10:45 बजे के बाद होस्टल में घूमने पर प्रतिबंध है। इस दौरान वॉशरूम का यूज करने पर भी प्रतिबंध है। यदि किसी छात्र को रात 10:45 बजे के बाद वॉशरूम का इस्तेमाल करना है, तब उन्हें कथित तौर पर अनुमति के लिए हॉस्टल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करना होगा। जैसा कि कहा गया, छात्र ने पत्र लिखा था कि मैंने स्कूल के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है और शाम को शौचालय जाने से न केवल अन्य छात्रों की नींद में खलल पड़ा, बल्कि मेरी कक्षा को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। लड़के ने अपने सहपाठी और शिक्षकों से माफी भी मांगी और भविष्य में इस व्यवहार को नहीं करने का वादा किया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोरीं, जिससे स्कूल की काफी आलोचना हुई। बवाल के बाद, हुआरेन के शिक्षा विभाग ने प्रतिक्रिया देकर संस्थान से अपने नियमों पर विचार करने को कहा। शिक्षा प्राधिकरण ने कहा, हमने स्कूल को घटना से सीखने और अपनी कमियों पर विचार करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, विभाग ने स्कूल को लड़के के साथ सावधानी से जुड़ने की सलाह दी और एस्से की फोटोकॉपी बनाने की लागत को कवर करने के लिए 100 युआन (लगभग 1,100 रुपये) का मुआवजा देने को भी कह दिया है। आशीष/ईएमएस 30 सितंबर 2024