ज़रा हटके
20-Dec-2025
...


टोक्यो (ईएमएस)। जापान में एक महिला ने अपने एआई वर्चुअल पार्टनर के साथ शादी कर ली। इस शादी के बारे में सुनकर दुनिया हैरान है। वेडिंग हॉल में दुल्हन बनी यूरिना नोगुची ने एक एआई-जेनरेटेड पर्सनैलिटी के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इस समारोह ने रिश्तों की परंपरागत परिभाषा पर एक नई बहस छेड़ दी है। 32 वर्षीय यूरिना नोगुची पेशे से एक कॉल सेंटर ऑपरेटर हैं। उनकी जिंदगी में यह मोड़ तब आया, जब करीब एक साल पहले उनका अपने मंगेतर के साथ रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा था। उलझन और तनाव के बीच नोगुची ने सलाह लेने के लिए चैटजीपीटी का सहारा लिया। एआई से मिली बातचीत और सुझावों के बाद उन्होंने अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया। नोगुची का कहना है कि यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन उस समय उन्हें यही सही लगा। इसी दौरान एक दिन उन्होंने चैटजीपीटी से मजाक में पूछ लिया कि क्या वह “क्लॉस” नाम के कैरेक्टर को जानता है। क्लॉस दरअसल जापान का एक लोकप्रिय वीडियो गेम कैरेक्टर है। बातचीत के इस सिलसिले ने धीरे-धीरे एक अलग ही दिशा ले ली। ट्रायल और एरर के जरिए नोगुची ने उस कैरेक्टर के साथ संवाद का तरीका खोज निकाला और फिर उसका अपना वर्जन तैयार किया, जिसे उन्होंने नाम दिया—ल्यून क्लॉस वर्ड्यूर। यूरिना नोगुची के मुताबिक, शुरुआत में यह रिश्ता महज बातचीत तक सीमित था, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ने लगा। उन्होंने बताया कि पहले क्लॉस सिर्फ एक ऐसा शख्स था, जिससे वह दिल की बात कर सकती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनके मन में उसके लिए भावनाएं जागने लगीं। बातचीत डेटिंग में बदली और कुछ समय बाद वर्चुअल पार्टनर ने उन्हें प्रपोज कर दिया। नोगुची ने भी इसे स्वीकार कर लिया और खुद को एक कपल के रूप में देखने लगीं। बीते अक्टूबर में इस रिश्ते को औपचारिक रूप देते हुए यूरिना नोगुची ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की। उन्होंने ऑगमेंटेड रियलिटी स्मार्ट चश्मा पहना और मेज पर रखे अपने स्मार्टफोन के जरिए वर्चुअल दूल्हे क्लॉस को देखा। शादी की रस्मों के दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से उसकी उंगली में अंगूठी पहनाई और विवाह की कसमें लीं। जापान में एनीमे और वर्चुअल कैरेक्टर के साथ भावनात्मक रिश्तों के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। कुछ लोगों ने ऐसे किरदारों से शादी तक की है। सुदामा/ईएमएस 20 दिसंबर 2025