व्यापार
04-Nov-2024
...


सेंसेक्स 942 , निफ़्टी 309 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट रही। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई हैं। आज कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएई सेंसेक्स जहां 79 हजार , वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 24 हजार के नीचे खिसक गया। बाजार में गिरावट का एक और कारण अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाजार में संशय के हालात बनना भी है। जिससे निवेशकों ने बाजार से दूरी बनायी। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 1.18 फीसदी करीब 941.88 अंक नीचे आकर र 78,782.24 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार निफ्टी भी 1.27 फीसदी तकरीबन 309 अंक नीचे आकर 23,995.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 के शेयर गिरावट पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 3.23 फीसदी नीचे आकर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, टाइटन, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया के शेयर भी गिरावट पर बंद हुए। दूसरी ओर महिन्द्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2% फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में गिरावट का मुख्य कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों का नीचे आना रहा है। जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाजार में संशय है उससे भी विेदेशी निवेशकों की बिकवाली से भारतीय बाजार पर दबाव आया है। विदेशी निवेशकों की रिकॉर्ड मासिक बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कम रहने से भी अक्टूबर में बेंचमार्क लगभग 6 फीसदी नीचे आया। जानकारों के अनुसार पिछले चार महीनों में बेंचमार्क में 15 फीसदी की बढ़त रही थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सेंसेक्स में अभी और गिरावट हो सकती है और यह 72,000 के स्तर तक भी फिसल सकता है। ऐसे में 2024 में अब तक की गई सारी बढ़त समाप्त हो जाएगी। । बाजार जानकारों के अनुसार किसी भी रिकवरी की कोशिश में बिकवाली का दबाव झेलना पड़ सकता है, जिससे बड़ी वापसी की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। अभी निवेशकों की नजर अमेरिकी चुनावों और फेड रिजर्व के परिणामों पर लगी हुई हैं। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों और घरेलू कंपनियों के तिमाही परिणाम इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजार से मिले मिश्रित रुझानों के बीच ही बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नीचे आये । सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 79,573 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 100 अंक की गिरावट के साथ 24,204 पर कारोबार कर रहा था। वहीं पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को जब देश भर ने दीवाली मनाई गई तब शेयर बाजारों ने शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया। मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335.06 अंक बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 94.20 अंक बढ़त लेकर 24,299.55 पर बंद हुआ। वहीं चुनाव से पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉव जोंस 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 0.41 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार आज मिश्रित रुख में ट्रेड कर रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 04 नवंबर 2024