कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पथर्रीपारा क्षेत्र में शराब भट्टी के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों पर आरोप लगाते हुए कहा गया हैं की उनके द्वारा डिस्पोजल व पन्नी जलाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आईटीआई रामपुर चौक से कुछ ही दूरी पर बालकोनगर मुख्य मार्ग पर शराब भट्टी संचालित , जहां बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करने के लिए डिस्पोजल गिलास व पानी के पन्नी में चखना व खाने का सामान लेकर पहुंचते हैं। शराब सेवन करने के बाद डिस्पोजल व पन्नी को स्थल पर ही छोड़ दिया जाता है। जिसकी साफ-सफाई प्रतिदिन शराब भट्टी में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों द्वारा झाडू लगाकर करने के बाद उसे जला दिया जाता है। क्षेत्र में डिस्पोजल व पन्नी जलाए जाने से यहां का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इससे लोगों को श्वसन संबंधी समस्या भी हो रही है। क्षेत्र में डिस्पोजल जलाए जाने तथा इससे होने वाले परिशानियों की ओर पथर्रीपारा खासकर शराब भट्टी के निकट घरों में रह रहे लोगों द्वारा प्रशासन तथा नगर निगम का ध्यान भी आकर्षित करवाया गया तथा इस पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने समस्या की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाया। जिससे समस्या यथावत बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने अब पुन: प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए मांग की है कि डिस्पोजल गिलास व पन्नियों को अन्यत्र ले जाकर जलाने अथवा नष्ट करने की व्यवस्था कराई जाए ताकि उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। 14 नवंबर / मित्तल