-सोशल मीडिया पर हुई थी फ्रेंडशिप, अब शादी से इंकार कर चला गया वापस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में सागर के युवक द्वारा राजधानी में रहने वाली युवती के साथ लिवइन में रखकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनो की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी, इसके बाद नजदीकियां बढ़ने पर आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और भोपाल आकर उसे लिवइन में रख शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और वापस अपने शहर चला गया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। थाना पुलिस के अनुसार राजधानी में रहने वाली 26 साल की युवती ने शिकायत करते हुए बताया की बीते समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिेये उसकी फ्रैंडशिप सागर में रहने वाले सलमान नामक युवक से हुई थी। सलमान ने उसे बताया था की उसका चूड़ी का कारोबार है। जल्द ही आरोपी ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई और फिर उसे प्रेम-जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा दिया। यूवती ने जब अपनी सहमति दे दी तब तीन साल पहले आरोपी भोपाल आया और जल्द शादी करने का वादा कर उसे अपने साथ लिवइन में कोहेफिजा इलाके में ही एक फ्लैट में अपने साथ रख लिया। लिवइन पार्टनर के रुप में रखते हुए रहते हुए आरोपी तीन साल तक लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। आरोप है बीते दिनो जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी सलमान ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया इतना ही नहीं वह यहॉ से वापस सागर चला गया। पीड़िता ने उसे समझाइश देते हुए शादी के लिये मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब आरोपी उससे शादी करने से लगातार इंकार करता रहा, तब परेशान होकर पीड़िता थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है, कि फरार आरोपी की तलाश में जल्द ही पुलिस पार्टी सागर रवाना की जायेगी। जुनेद / 9 मई