मनोरंजन
29-Nov-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। कॉमेडी शो की मशहूर जज अर्चना पूरन सिंह हाल ही में एक दिलचस्प अनुभव से गुजरती दिखीं। अर्चना को यह देखकर हैरानी हुई कि रिक्शा ड्राइवर न केवल उन्हें पहचान रहा था, बल्कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो और उनके को-एक्टर सुमोना चक्रवर्ती के बारे में भी जानता था। इस दौरान, रिक्शा चालक ने अर्चना से उनके घर के बारे में भी पूछा और बताया कि वह उन्हें अपने घर फोन पर भी बताते हैं। ड्राइवर ने अपनी पत्नी को फोन करके अर्चना से भी बातचीत करवाई। उन्होंने भी ऑटो वाले की पत्नी से ढेर सारी बातें की। रिक्शा चालक ने कहा, वो कपिल का शो जज करती हैं ना, अर्चना जी, वो मेरी रिक्शा में बैठी हैं। वो वर्सोवा में रहती हैं।इस प्यारी मुलाकात के बाद अर्चना ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, एक अचानक ऑटो रिक्शा की सवारी यादगार बन गई। कितने प्यारे सिंपल लोग हैं इस दुनिया में। हमने बहुत सारी बातें की, लेकिन 90 सेकंड की रील में वो सब नहीं डाल पाई। इस वीडियो ने फैंस को खूब खुश किया, और वे अर्चना की सादगी और उनके फैंस के साथ रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 29 नवंबर 2024