मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की शर्टलेस फोटोज धमाल मचा रही हैं। हाल ही में, करण जौहर ने 23 साल के इब्राहिम अली खान की शर्टलेस फोटो शेयर की थी जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। अब बॉलीवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रहे इब्राहिम ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की जिस पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने रिएक्ट किया है। 31 जनवरी 2025 को इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट शर्टलेस फोटो शेयर की है। तस्वीर में वह बेड पर बैठकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा, मुस्कुरा रहा हूं क्योंकि मैं आप लोगों को मेरी फिल्म की पहली झलक दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इब्राहिम अली खान के इस चार्मिंग लुक पर सिर्फ फैंस या बाकी सेलेब्स ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी भी फिसल गई हैं। पलक ने इब्राहिम की शर्टलेस फोटो पर कमेंट कर सेलिब्रेशन और स्टार आईज वाली इमोजी शेयर की हैं। पलक तिवारी के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें भाभी बुला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, देख रहा है बिनोद, भाभी भइया के प्यार में फुल लट्टू है। एक ने कहा, आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, भाभी। इस तरह फैंस उन दोनों की सोशल मीडिया पर जुगलबंदी को पंसद कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग के कयास लग रहे हैं। दोनों को कभी मूवी डेट पर साथ देखा जाता है तो कभी वेकेशन पर। हालांकि, अभी तक इब्राहिम या पलक में से किसी ने भी अपनी डेटिंग को कन्फर्म नहीं किया है। दोनों एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। बता दें कि इब्राहिम अली खान जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। फिल्मों में आने ले पहले ही इब्राहिम चर्चा में रहते हैं। वह मोस्ट पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। कभी वह डेटिंग के लिए लाइमलाइट बटोरते हैं तो कभी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए। सुदामा/ईएमएस 04 फरवरी 2025