राज्य
04-Mar-2025
...


प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री खट्टर ने किया ऐलान पटना,(ईएमएस)। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल को एक बार फिर से नियुक्त कर दिया गया है। पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। इसके अलावा, प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के 15,000 से अधिक कार्यकर्ता भी इस बैठक में मौजूद थे। इस अवसर पर विजय सिन्हा ने कहा, कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी सिर्फ संख्या से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से बनी है। यहां न कोई पहला होता है और न आखिरी। यह पार्टी परिवारवाद से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के समर्पण से आगे बढ़ती है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में पद नहीं, बल्कि दायित्व मिलता है और हर कार्यकर्ता तुलसी के पत्ते की तरह पवित्र व महत्वपूर्ण होता है। पार्टी ने जुलाई 2024 में ही दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर दिया था। लोकसभा चुनाव के बाद, उन्होंने सम्राट चौधरी की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी। अब औपचारिक संगठन चुनाव से पहले, 27 फरवरी को, उन्होंने बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे वे पूरी तरह से पार्टी संगठन को समय दे सकें। दिलीप जायसवाल की दोबारा नियुक्ति से बीजेपी को बिहार में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आने वाले दिनों में पार्टी का पूरा फोकस 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रहेगा। हिदायत/ईएमएस 04मार्च25