दोस्त का जन्मदिन लग्जरी गाड़ी पर मनाने के लिये की थी चोरी -बाद मे बेचने के लिये पहुंच गया कबाड़खाना, पुलिस ने 6 घंटो में ही दबोच लिया भोपाल(ईएमएस)। शहर की टी टी नगर थाना पुलिस ने प्लेटिनम प्लाजा की पार्किंग में खड़े लग्जरी वाहन की चोरी का चंद घंटो में ही खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। वाहन मालिक बैंक मैनेजर की इंदौर मे अचानक मौत हो जाने पर गेस्ट हाउस के केयर टेकर ने साजिश रचते हुए उनका वाहन चोरी कर लिया था। *ऐसे चोरी की थी थार जीप टीटी नगर पुलिस ने 21 लाख रुपये क़ीमती थार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार सचिन गोखले एसबीआई बैंक की मैनिट शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। उनका परिवार इंदौर मै रहता जबकि सचिन यहॉ प्लेटिनम प्लाजा में रहते थे। बीते दिनो वह पारिवारिक काम के चलते इंदौर गये हुए था, दुर्भाग्य से वहॉ 10 मार्च को उनकी अचानक मौत हो गई थी। उनकी मौत की जानकारी भोपाल स्थित उनके परिचितो के साथ ही एसबीआई गेस्ट हाउस के केयर टेकर गोविन्द धिमीर को भी थी। सचिन गोखले की अचानक मौत होने के बाद उनके प्लेटिनम प्लाजा वाले फ्लैट पर कोई नही था, उनके फ्लेट की एक चाबी एसबीआई वाले गेस्ट हाउस में भी रखी रहती थी, उनकी थार गाडी प्लेटिनम प्लाजा की पार्किंग में खड़ी थी। एसबीआई गेस्ट हाउस के केयर टेकर के भाई तुलसीराम को भी सचिन गोखले की कार पार्किंग में खडी और उसकी चाबी उनके फ्लैट में होने की जानकारी थी। क्यूकिं तुलसीराम का सचिन गोखले के घर छोटे-मोटे कामो के लिये अक्सर आना-जाना होता रहता था। इसी का फायदा उठाते हुये पहले उसने गेस्ट हाऊस से फ्लैट की चाबी पर हाथ साफ किया और फिर फ्लैट का ताला खोलकर वहॉ से उनकी थार गाडी की चाबी उठाई फिर पार्किंग में खडी थार जीप को चोरी कर ले जाने लगा। पार्किंग में तैनात गार्ड के पूछने पर उसने कहा की सचिन गोखले का निधन हो गया है, और उनके परिवार वालो ने गाड़ी मंगवाई है, इसलिये गाड़ी परिवार वालो को देने के लिये इंदौर जा रहा हूँ। इसके बाद आरोपी गाडी लेकर चंपत हो गया। बाद में दिंवगत सचिन गोखले के पारिवारिक सदस्य संजय नागचंडी ने गाडी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। *ऐसे पकड़ाया आरोपी टीआई सुधीर कुमार अरजरिया ने बताया की आरोपी की धरपकड़ के लिये 2 टीमें बनाई गई थी। टीमो ने आरोपी के जाने का रुट मैप तैयार कर 35-40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटैज चैक किये। प्लेटिनम प्लाजा स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस के केयर टेकर गोविन्द धिमीर से सख्ती से पुछताछ की गई तो उसने खुलासा किया की उसका भाई तुलसीराम धिमीरे पिता विश्वनाथ धिमीरे (19) निवासी शिवाजी नगर कभी-कभी उसके पास आता है, और सीसीटीवी में नजर आ रहा आरोपी तुलसीराम ही है। इसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैस करते हुए आखिरकार पुराने भोपाल स्थित कबाड खाने के पास मिली। आरोपी वहॉ थार गाडी को कम कीमत में ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने फौरन ही उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। *दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिये चुराई थी गाडी पूछताछ में आरोपी तुलसीराम धिमीरे ने बताया की वह 10 नंबर मार्केट में मोमोस पार्लर में काम करता है, और 9 वी क्लास तक पढा है। पार्लर में काम वाले उसके करीबी दोस्त शुभम का 13 मार्च को जन्मदिन था। उसका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिये उसने थार चोरी करने का प्लान बनाया था। गाडी चोरी कर वह सीधा रानी कमला पति स्टेशन पहुचा और वहॉ स्टेशन के बाहर अलसुबह करीब 4 बजे उसी थार गाडी पर केक रखकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया। बाद में वापस आते समय थार गाडी से एक बाइक वाला टकरा गया जिससे लग्जरी गाडी का बम्फर टूट गया। उसे जिसे सुधारवाने के लिये वह कबाडखाना गया था। और वही गाडी को बेचने के लिये ग्राहक तलाशने लगा लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जुनेद / 13 मार्च