क्षेत्रीय
16-Mar-2025
...


धमतरी(ईएमएस)। जिले के नगरी ब्लॉक में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है, जहां सांकरा की ओर जाते समय नगरी छीपली चौक से करीब एक किलोमीटर दूर एक सूअर फॉर्म के पास स्कॉर्पियो अचानक पलटी और पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में चालक बलराम ठाकुर, निवासी राजिम (जिला गरियाबंद), की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक बलराम ठाकुर बीते ढाई महीने से नगरी में अधिग्रहित वाहन चलाने का कार्य कर रहा था और वह नगरी में पदस्थ एएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे का चालक था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मार्च 2025