क्षेत्रीय
16-Mar-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने होली के बाद राजधानी रायपुर के प्रमुख मार्गों और बाजारों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौदहापारा, एम. जी. रोड, शारदा चौक और जयस्तम्भ चौक का पैदल भ्रमण कर सफाई कार्य की स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महापौर के साथ निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर. के. डोंगरे और स्वच्छता निरीक्षक भी उपस्थित थे। महापौर ने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से मौदहापारा और अन्य प्रमुख मार्गों में नालियों पर कब्जा कर बनाए गए पाटों को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, व्यापारीयों को नालियों पर बने पाटों को स्वतः हटाने की कड़ी हिदायत दी, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई। महापौर ने एम. जी. रोड पर होटल मंजू ममता के संचालक को सड़क के किनारे व्यापार करने की हिदायत दी और संडे मार्केट में भी दुकानदारों को सड़क के किनारे बैठकर व्यवसाय करने की सलाह दी, ताकि यातायात में कोई अवरोध न हो। महापौर ने एम. जी. रोड पर चौपाटी दुकानदारों से अपील की कि वे प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल बंद करें और उनके स्थान पर कांच के बर्तनों का प्रयोग करें, ताकि नालियों में जाम की समस्या न हो और मच्छरों का प्रकोप न फैले। महापौर ने सख्त चेतावनी दी कि यदि दुकानदार इन निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 मार्च 2025