इन्दौर (ईएमएस) अपने पुरूष मित्र को थाने से छुड़ाने पहुंची एक वेल एजुकेटेड और और संभ्रांत परिवार से संबंधित दिखने वाली नशेड़ी युवती ने थाने के बाहर जमकर हंगामा मचाते पुलिस पर भी अपशब्दों की बौछार कर दी इस दौरान थाने के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई और वें नशेड़ी युवती की हरकतों पर ठहाके लगाते रहे। युवती थाने में अपने पुरूष मित्र को छुड़ाने गंदी गंदी गालियां बक रही थी मामला विजयनगर थाने का है। जहां नशेड़ी युवती थाने पहुंची और उसने वहां जमकर हंगामा किया। मामले में बताया जा रहा है कि युवती के परिचित एक युवक को पुलिस किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर विजयनगर थाने लाई थी । जब इसकी जानकारी युवती को लगी तो वह उसे छुड़ाने थाने पहुंची और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बहस करते हंगामा खड़ा कर दिया यही नहीं वह नशेड़ी युवती थाने के बाहर चहलकदमी करते हुए गंदी गंदी गालियां भी बकने लगी। युवती की इस हरकत को देखने थाने के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई जिनमें से कुछ ने इस पूरी घटना और नशेड़ी युवती क इन्दौर (ईएमएस) अपने पुरूष मित्र को थाने से छुड़ाने पहुंची एक वेल एजुकेटेड और और संभ्रांत परिवार से संबंधित दिखने वाली नशेड़ी युवती ने थाने के बाहर जमकर हंगामा मचाते पुलिस पर भी अपशब्दों की बौछार कर दी इस दौरान थाने के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई और वें नशेड़ी युवती की हरकतों पर ठहाके लगाते रहे। युवती थाने में अपने पुरूष मित्र को छुड़ाने गंदी गंदी गालियां बक रही थी मामला विजयनगर थाने का है। जहां नशेड़ी युवती थाने पहुंची और उसने वहां जमकर हंगामा किया। मामले में बताया जा रहा है कि युवती के परिचित एक युवक को पुलिस किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर विजयनगर थाने लाई थी । जब इसकी जानकारी युवती को लगी तो वह उसे छुड़ाने थाने पहुंची और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बहस करते हंगामा खड़ा कर दिया यही नहीं वह नशेड़ी युवती थाने के बाहर चहलकदमी करते हुए गंदी गंदी गालियां भी बकने लगी। युवती की इस हरकत को देखने थाने के बाहर तमाशबीनों की भीड़ लग गई जिनमें से कुछ ने इस पूरी घटना और नशेड़ी युवती के विडियो बना लिए जो अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहे है। घटना के तमाशबीनों के अनुसार थाने में वह नशेड़ी युवती अपने पुरूष मित्र को छोड़ने का न सिर्फ पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाने की कोशिश की कर रही थी बल्कि अभद्र भाषा का भी लगातार इस्तेमाल कर रही थी। हालांकि पुलिस ने उसको शांत कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह लगातार हंगामा किए जा रही थी। काफी देर बाद नशेड़ी युवती के परिचित कुछ और लोग थाने पहुंचे तब वह नियंत्रित हुई। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों के निर्देश की प्रतीक्षा कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 17 मार्च 2025