राज्य
17-Mar-2025
...


-कॉग्रेस ने लोकायुक्त को ज्ञापन सौंपा, परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी दिये -आरोप-मंत्री रहते हुए अपने साथ ही पत्नि- पुत्रों, रिश्तेदारो के नाम खरीदी सैकडों एकड़ जमीन भोपाल(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत पर आरोप लगाया है की उन्होनें लोकसेवक के पद पर रहते हुये भ्रष्टाचार कर अपने साथ ही अपनी पत्नि, बेटो पुत्रों, रिश्तेदारो और अन्य लोगों के नाम से सैकडों एकड़ जमीन अवैध लेनदेन कर खरीदी है, उनकी बेनामी अवैध संपत्ति की जाँच करते हुए उस सम्पत्ति को अटैच किया जाये। अपनी मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने लोकायुक्त से भेंट कर परिवहन घोटाले और मंत्री की संपत्ति की जॉच की मांग को लेकर लोकायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। शिकायती ज्ञापन के साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी दिये है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि परिवहन का बजट 150-200 करोड रुपए का है और घोटाला हजारों करोड़ का होता है। मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश लोकायुक्त को मंत्री गोविंद राजपूत की हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी सौंपे है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि सोने की ईंट मिल रही है, यह किसकी है, जांच एजेंसी बता नहीं पा रही हैं। तीन महीने हो चुके हैं, मगर अब भी जांच ऐजेंसियों के हाथ खाली हैं, और सरकार इसपर लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत उनकी पत्नी, बच्चों और संजय श्रीवास्तव, संजय डांडे जैसे लोगों ने करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति बनाई है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है कि सरकार बताये इस घोटाले में शामिल बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कार्यवाही कब होगी। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि मंत्री द्वारा करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी गई, जिसके प्रमाण हमने लोकायुक्त को दिए हैं और लोकायुक्त ने जांच करने का आश्वासन दिया है। जुनेद / 17 मार्च