-8 लाख से ज्यादा कर्मचारी नहीं करेंगे काम भोपाल (ईएमएस)। देशभर के बैंक ग्राहकों को 24 और 25 मार्च को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 8 लाख से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। जिसमें नौ बैंक कर्मचारी-अधिकारी संगठन- ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन, नेशनल कनफेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स,नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स शामिल हैं, इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियन ने बैंकों में पर्याप्त भर्ती, स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग पर रोक और सप्ताह में पांच दिन कार्य सहित कई प्रमुख मांगें रखी हैं। इनके अलावा, परफॉर्मेंस रिव्यू और पीएलआई पर हाल ही में सरकार के फैसले को वापस लेने, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाने और बैंकिंग क्षेत्र में अनुचित श्रम प्रथाओं पर रोक की भी मांग की जा रही है।